कोरोना से बचने के वास्तु उपाय – Vastu Tips for Corona
इन दिनों जहां कोरोना वायरस (Vastu Upay Corona Virus) का खौफ पूरी दुनिया में फैला हुआ है। वहीं इससे पहले भी कई घरों में लोग अक्सर बीमारी से परेशान रहते थे। इस संबंध में क्या कभी आपने सोचा है कि आपके घर में लोग अक्सर बीमार क्यों रहने लगे हैं। इन सबका कारण वास्तुदोष के कारण भी हो सकता है।
कई बार जब इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता, तो परेशानी और भी बढ़ती चली जाती है। ऐसे में ये जरुरी हो जाता है कि वास्तु संबंधी इन दोषों को पहचानकर इनका उपाय किया जाए, क्योंकि ऐसा करने से आपकी समस्या का समाधान निकल सकता है।
कोरोना की इस महामारी में जहा आज आपको आज एक बेहतर इम्यून सिस्टम की जरुरत है वही कुछ सरल वास्तु उपचार से आप अपने शरीर को पहले से अधिक मजबूत और निरोगी महसूस कर सकते है, बस आपको हमारे द्वारा बताये ये उपाय करने है
आइये जानते हैं इन उपायों के बारें में-
-
सबसे पहले आप अपने शयनकक्ष पर ध्यान दें
अगर शयनकक्ष में आपको अच्छी नींद नहीं आती या सुबह उठने पर भी हमारी नींद पूरी नहीं होती है। तो इसका अर्थ साफ़ है कि शयनकक्ष में नकारात्मक ऊर्जा हावी हो रही है जो जल्द ही आपको बीमार कर सकती है इसलिए शयनकक्ष कभी भी पूरी तरह से बंद नहीं होना चाहिए। सुबह की ताज़ी हवा आने के लिए कमरे में उपयुक्त खिड़की होनी चाहिए। इसके साथ ही शयनकक्ष में झूठे बर्तन ना रखे और नकारात्मक तस्वीर का तो प्रयोग बिलकुल भी ना करें।
-
सोते समय आपका सिर उत्तर और पैर दक्षिण दिशा में नहीं हो ये भी ध्यान रखे
इन दिशाओं में इस प्रकार सोने से सर दर्द और अनिंद्रा की बीमारियाँ, व्यक्ति को परेशान करने लगती हैं। जिससे नींद पूरी नहीं होती और रोग प्रतिरोधक क्षमता दिनों दिन कम होती जाती है
-
भोजन करते समय टीवी या मोबाइल का प्रयोग बिलकुल ना करे
ऐसा करने से एक तो भोजन की जगह व्यक्ति का ध्यान, टीवी या मोबाइल की तरफ रहता है, जिससे खाने का स्वाद का पता नहीं चलता और वास्तु के अनुसार टेलीविजन से नकारात्मक ऊर्जा निकलती हैं जो हमारे मस्तिष्क और मन पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है। परिणाम स्वरुप इम्यून सिस्टम कमजोर होगा तो जल्द ही इस आदत को छोड़ दीजिये
-
ये सदैव ध्यान रखे की शौचालय और रसोई घर पास-पास ना हों
व्यक्ति की अधिकतर बीमारियाँ तो रसोईघर से ही निकलती हैं। घर खरीदते या लेते समय, इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि कहीं घर में शौचालय और रसोई घर पास-पास में तो नहीं हैं। वास्तु में ऐसा होना, बिमारियों को आमंत्रण देना बताया गया है क्यों की सोचालय से निकलने वाली नेगेटिव एनर्जी सीधे बनने वाले भोजन में प्रवेश करती है और भोजन के माध्यम से हमारे शरीर मे, तो आप सोच सकते है की कितना घातक है ये कॉम्बिनेशन |
-
घर में जरूर हो तुलसी का पौधा और सूर्य की पेन्टिंग
वास्तु के अनुसार तुलसी का पौधा अपने आप में एक अचूक दवा है। यदि घर में तुलसी जी का कोई पौधा है तो यह छोटा सा उपाय ही कई छोटी या मौसमी बीमारियों को व्यक्ति से दूर कर देता है। चलिए अब बताते है आपको
कोरोना का सरल वास्तु उपाय
घर के उत्तर पूर्व भाग को साफ़ सुथरा रखे तथा पूर्व से जितना सूर्य प्रकाश आ सकता है उससे घर के भीतर आने दे इसके साथ ही उत्तर दिशा में स्फटिक के क्रिस्टल लाके रखे, अगर वो हलके आसमानी रंग के हो तो उत्तम है, किन्तु अगर हल्का आसमानी रंग केक्रिस्टल नहीं है तो कोई भी क्रिस्टल के आस पास लाइट ब्लू कलर का कप्टा, रंग या शाइन पेपर रख दे ताकि उन क्रिस्टल में उसकी आभा दिखने लग जाये
और इनके साथ में पांच किलो नमक की थैली वह रखे ये आपके घर में आने वाली सभी नकारात्मक ऊर्जा जो स्वास्थ की दृष्टि से ठीक नहीं को वही खत्म कर देगी, इस उपाय से घर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और घर की बढ़ेगी तो परिवार के सदस्यों की निसंदेह इम्यून सिस्टम अच्छा होगा और एक तरह से कह सकते है की सभी को सपोर्ट सिस्टम मिल जायेगा
Discussion about this post